कन्नौज: जिले में ट्रूनेट मशीन से राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच की जाएगी. इसके लिए 1500 रुपये फीस अदा करनी होगी. सांसद सुब्रत पाठक ने फीता काटकर ट्रूनेट मशीन की सेवा का उद्घाटन किया. जिसके बाद मशीन से जांच और उसकी देखरेख के लिए नियुक्त स्टाफ को ड्यूटी पर लगाया गया.
सांसद ने किया उद्घाटन
सांसद सुब्रत पाठक के उद्घाटन करने के बाद ट्रूनेट मशीन को विधिवत रूप से चालू किया. इस मशीन से कोरोना संक्रमण की चपेट में आए संक्रमित लोगों की जांच की जाएगी. राजकीय मेडिकल कॉलेज में संचालित ट्रू नेट मशीन के जरिए मात्र एक घण्टे में कोरोना रिपोर्ट उपलब्ध हो जाएगा. इसके अलावा कोरोना की जांच के लिए मरीज को 1500 रुपये देने होंगे. इस मौके पर डॉ. प्रियदर्शी, डॉ. जय प्रकाश सहित मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. दिलीप सिंह मौजूद रहे.