कन्नौज:उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई थी. मामले में मायके पक्ष ने पति पर पत्नी व बच्चों को वाहन के आगे धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना कन्नौज छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सफाखेड़ गांव के पास की है.
सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, परिजनों ने लगाया पति पर हत्या का आरोप - kannauj chhibramau kotwali up
कन्नौज छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में मां-बेटे की हुई मौत. पीड़ित परिजनों ने पति पर वाहन के आगे जबरन धक्का देकर हत्या करने का लगाया आरोप. पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे परिजन.
कन्नौज छिबरामऊ कोतवाली सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी राजीव कुमार सोमवार को बाइक से अपनी पत्नी समेत बच्चों को लेकर सलेमपुर गांव जा रहे थे. वहां से घर लौटते समय पत्नी और बच्चों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इसमें पत्नी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई और बेटी तनवी घयाल हो गई थी. मामले में पति राजीव कुमार बाइक को गायब कर फरार हो गया है. वहीं, पीड़ित परिजनों के आरोप पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप