कन्नौजः जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के जलालपुर खैरनगर गांव में भूसे के कूप में मिले किशोर के शव की गुत्थी को पुलिस ने 72 घंटे के भीतर सुलझा ली है. मां ने ही प्रेम संबंधों में रोड़ा बनने पर प्रेमी के साथ मिलकर बेटे की हत्या की साजिश रची थी. प्रेमी को घर में देखने पर भेद खुलने के डर से बेटे को मरवा दिया था. पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को भूसे के कूप में छिपा दिया था. पुलिस ने हत्यारोपी मां व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
भूसे के कूप में छिपाया था शव
ठठिया थाना क्षेत्र के जलालपुर खैरनगर गांव के बाहर 28 फरवरी को भूसे के कूप में शव मिला था. मृतक की मां पूनम दोहरे ने अपहरण करने के बाद हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई थी. साथ ही दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. मामले के खुलासा के लिए एसपी प्रशांत वर्मा ने स्वाट, सर्विलांस टीम के अलावा ठठिया थाना पुलिस को लगाया था. ये भी पढ़ें-लग्जरी कार से करते थे बकरा चोरी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
शिकायत करने के डर से की हत्या
एसपी प्रशांत वर्मा ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक हिमांशु (15) का पिता दशरथ दोहरे कानपुर में प्राइवेट नौकरी करता है. उसकी मां पूनम दोहरे का गांव के ही सुनील कुमार के साथ करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सुनील कुमार 26 फरवरी को गांव आया था. इसके बाद वह पूरी रात पूनम के साथ रूका. सुबह होने पर पूनम मीटिंग में जाने की बात कहकर घर से चली गई. इसी दौरान हिमांशु ने सुशील को घर में देख लिया. हिमांशु पहले भी पिता व चाचा को मां और उसके प्रेमी के बारे में शिकायत कर चुका था. शिकायत करने के डर से सुशील ने ईंट से कूंचकर हिमांशु की हत्या कर दी. इसके बाद शव को बोरी में भरकर पूनम व सुशील ने रात को गांव के बाहर भूसे के कूप में छिपा दिया. एसपी ने बताया कि आरोपियों की निशान देही पर हत्या में प्रयोग की गई ईंट, बोरी व अन्य सामान बरामद कर लिया.
मां ने पुलिस को गुमराह करने का किया प्रयास
एसपी ने बताया कि आरोपी मां पूनम ने पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया था. मां ने ही सबसे पहले बेटे की गुमशुदगी की बात कही थी. गांव के ही सुनील व मनोज को झूठा फंसाने के लिए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन जांच में मां की संलिप्ता सामने आई. इसके बाद साक्ष्यों को एकत्र कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.