उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा में शव प्रवाहित करने और दफनाने से रोकने के लिए निगरानी टीम गठित - गंगा में शव प्रवाहित करने और दफनाने से रोकेगी टीम

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में रेती में शवों को दफनाने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. अब डीएम ने निगरानी के लिए टीमों को लगाया है.

कन्नौज
कन्नौज

By

Published : May 15, 2021, 10:18 PM IST

कन्नौजः जिले के गंगा घाट पर रेती में शवों को दफनाने का मामला उजागर होने के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी है. डीएम ने जिले के आठों घाटों पर निगरानी टीम लगाए जाने के निर्देश दिए हैं. यह टीम लोगों को गंगा में शव को प्रवाहित करने और रेती में दफनाने से रोकेगी. साथ ही मृतक की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर टीम ग्राम पंचायत निधि से अंतिम संस्कार भी कराएगी. निगरानी टीम में राजस्व विभाग, पंचायतीराज विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. टीम दो शिफ्टों पर घाटों में भ्रमण कर निगरानी करेगी. एक टीम सुबह सात बजे से दो बजे तक और दूसरी टीम दो बजे से रात आठ बजे तक भ्रमणशील रहेगी.

क्या है पूरा मामला
महादेवी गंगा घाट पर दाह संस्कार की बजाय गंगा किनारे रेती में शव दफनाए जाने का मामला सामने आया था. गंगा किनारे बड़ी संख्या में शव दफन किए गए हैं. जिसमें कोरोना संक्रमितों के भी शव शामिल थे. गंगा किनारे शव दफनाए जाने का मामला ईटीवी भारत ने उजागर किया था. मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी है. शनिवार को डीएम ने राजस्व विभाग, पंचायतीराज विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर निगरानी टीम गठित की है.

जिले के आठों घाटों पर टीम रखेगी नजर
डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने महादेवी गंगा घाट के अलावा सद्दूपुर गंगाघाट, अलीपुर जलेसर, कुसुमखोर घाट, इब्राहिंम बांगर घाट, दुर्जनापुर घाट, दाईपुर घाट, गुरगुजपुर चियासर घाट पर राजस्व विभाग, पंचायतीराज विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. यह टीम दो शिफ्टों में काम करेगी. पहली शिफ्ट सुबह सात बजे लेकर दोपहर दो बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक रहेगी. वहीं डीएम ने चेतावनी दी है कि काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः प्रयागराज में गंगा किनारे जहां तक जा रही नजरें, वहां तक दिख रहे रेत में दबे शव

टीम कराएगी अंतिम संस्कार
निगरानी टीम घाटों पर भ्रमण कर नजर रखेगी कि शवों को गंगा में प्रवाहित न किया जाए. साथ ही गंगा किनारे शवों को दफन होने से रोकेगी. इतना ही नहीं यदि कोई मृतक का परिवार आर्थिक तंगी के चलते शव का अंतिम संस्कार नहीं करवा पा रहे तो टीम तत्काल पंचायत राज अधिकारी को सूचना देकर ग्राम पंचायत निधि से अंतिम संस्कार कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details