उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2011 में हुई छेड़छाड़, 2021 में दर्ज कराया मुकदमा - सरायमीरा चौकी कन्नौज

कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने फर्रुखाबाद के रहने वाले एक कारोबारी पर 10 साल पहले की गई छेड़खानी का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सरायमीरा चौकी प्रभारी को सौंपी है.

2011 में हुई छेड़छाड़, 2021 में दर्ज कराया मुकदमा
2011 में हुई छेड़छाड़, 2021 में दर्ज कराया मुकदमा

By

Published : Jan 8, 2021, 1:05 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा मोहल्ला की रहने वाली एक महिला फर्रुखाबाद के रहने वाले एक कारोबारी पर करीब दस साल पहले की गई छेड़खानी का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़िता ने कारोबारी पर शादी के बाद भी छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच सरायमीरा चौकी प्रभारी को सौंपी गई है.

क्या है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा मोहल्ला की रहने वाली एक 26 वर्षीय महिला ने बीते गुरूवार को सदर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 2011 में उसकी उम्र 16 साल की थी. हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए फर्रुखाबाद जाती थी. उसी दौरान फर्रुखाबाद जनपद के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के भोपटापट्टी मंडी रोड श्याम नगर निवासी शरद कटियार पुत्र सुधीर कटियार रास्ता रोककर छेड़खानी करता था. आरोप लगाया है कि विरोध करने पर आरोपी उसको व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगता था. जिसके चलते वह डर कर शिकायत नहीं कर सकी.

शादी के बाद भी छेड़खानी रही जारी

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि अब उसकी उम्र 26 साल है. उसकी शादी हो चुकी है. लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. लगातार झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार के मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि मामला दर्ज कर सरायमीरा चौकी प्रभारी कमल भाटी को मामले की जांच सौंप दी गई है. जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details