उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विपक्ष अपनी राजनीति रोटी सेंकने के लिए CAA का विराेध करवा रहा है: मोहसिन रजा

यूपी के कन्नौज में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा राज्य स्तरीय क्रिकेट मैच का उद्धाटन करने पहंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी राजनीति की रोटी सेंकने के लिए नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करवा रही है.

etv bharat
क्रिकेट मैच का उद्घाटन

By

Published : Jan 20, 2020, 12:49 PM IST

कन्नौज: जिले में पहुंचे योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष वोट बैंक की राजनीति कर रहा है. मोहसिन रजा राज्यस्तरीय एक क्रिकेट मैच के उद्घाटन समारोह में शामिल होने कन्नौज पहुंचे थे.

मीडिया से बात करते मंत्री मोहसिन रजा.

विपक्ष कर रहा वोट बैंक की राजनीति
कन्नौज में बोर्डिंग ग्राउण्ड पर हो रहे राज्यस्तरीय क्रिकेट मैच के उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए लखनऊ में सीएए के विरोध में सड़कों पर बैठी महिलाओं को लेकर कहा कि कुछ नेता अपनी रोटी सेंकने के लिए उनको वहां पर बैठाए हुए हैं. मोहसिन रजा ने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में चुनाव है, ऐसे में विपक्ष के पास योगी और मोदी सरकार के कामों का कोई तोड़ नहीं है. इसकी वजह से विपक्ष संप्रदायवाद और जातिवाद तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है.

इसे भी पढ़ें -लखनऊ में CAA के समर्थन में 21 जनवरी को बीजेपी करेगी विशाल रैली

सीएए का कोई विरोध नहीं
यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का कहीं कोई विरोध नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसे आप मुझसे माइक लगाकर पूछ रहे हैं, वैसै ही माइक लगाकर उनके पूछें. शायद वह बेचारे इनोसेंट लोग हैं. वो बता भी नहीं पाएंगे कि वह क्यों बैठे हैं. वो बोलेंगे कि फला नेता जी ने कहा है, साहब ने कहा है यहां बैठ जाओ. वो अपनी रोटी सेंकने के लिए उनको बैठाए हैं.

गरीबों के लिए काम कर रही मोदी सरकार
मोदी सरकार गरीबों को आगे लाना चाहती है. आज मोदी सरकार उनको मुख्यधारा से जोड़ रही है. हम सर्व धर्म के लिए काम कर रहे हैं. हम किसी जाति, मजहब और मत के लिए काम नहीं करते हैं. हमारी सरकार की जो योजनाएं हैं, सबके लिए और अंतिम व्यक्ति के लिए है. लेकिन उनको जो व्यक्ति अभी तक गुमराह कर रहे हैं, उनकी राजनीति इसी पर बेस करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details