कन्नौज: लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा के बाद डीएम रविंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाएगा. आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए जिले में 16 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कन्नौज: आचार संहिता का पालन कराने के लिए टीम का गठन - कन्नौज न्यूज
लोकसभा चुनाव 2019 का ऐलान होने के बाद कन्नौज के डीएम ने प्रेस वार्ता में कहा कि जिले में आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आचार संहिता का पालन करवाने के लिए 16 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.
डीएम रविंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आदर्श आचार संहिता को पालन करवाने के लिए जिले में 16 सदस्यीय टीम बनाई गई है. डीएम ने बताया कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 1182829 मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने एक एप Cvigil लॉन्च किया है. इसमें कोई भी नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन की तस्वीर पोस्ट कर सकता है. 100 मिनट में कार्रवाई की जाएगी. साथ ही शिकायत और सुझाव के लिए डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर 1950 टोल फ्री नंबर लोगों को दिया गया है. इस पर लोग अपनी समस्याओं और सुझावों को दे सकेंगे.
उन्होंने बताया कि जिले में चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. जिले में अवैध शराब पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही सभी लोगों को लाइसेंसी असलहा जमा करने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि दो अप्रैल को जिले में नामांकन शुरू होगा और नामांकन की अंतिम तारीख नौ अप्रैल होगी. 10 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 12 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे.