कन्नौज: गंगा यात्रा के जनपद पहुंचने पर उसका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान जनसभा का आयोजन शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में किया गया, जहां पर भीड़ को जुटाने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बुलाया गया था. यह महिलाएं सुबह से मीटिंग करने के बहाने आकर बैठी रही.
कन्नौज: कैसे हो निर्मल गंगा, मंच पर सोते रहे विधायक और भाषण सुनते ही चलती बनी भीड़ - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
कन्नौज में गुरुवार को गंगा यात्रा कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपमुख्यमंत्री का भाषण चलता रहा और विधायक झपकी लेते नजर आए. वहीं भाषण के दौरान ही महिलाएं अपनी घर की ओर चलती बनी.
भाषण की शुरुआत होते ही खाली होने लगी कुर्सियां
जनसभा अपने समय से लगभग 3 घंटे के अविलम्ब से शुरू हुई, जिसमें 4 बजे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से लोगों को संबोधित करना शुरू किया. उनके भाषण की शुरुआत होते ही कुर्सियों पर बैठी महिलाओं ने एक-एक कर उठकर जाना शुरू कर दिया. इस दौरान मंच पर तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत भी मंच की कुर्सी पर बैठे नजर आए. महिलाओं का कहना था कि वह सुबह से आयी थीं. समय ज्यादा हो जाने के कारण महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनको दूर-दूर जाना था .
जनसभा में उपस्थित भीड़ को जाने से रोकते रहे अधिकारी और पुलिस
कार्यक्रम से महिलाओं को जाते देख अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने उनको रोकने की कड़ी मशक्कत की. उनको हर तरह से रोकने चाहा, लेकिन समय ज्यादा होने की बात कहते हुए कोई नहीं रुका और धीरे-धीरे कुर्सियां खाली होने लगी.
उपमुख्यमन्त्री का चलता रहा भाषण और मंच पर सोते रहे विधायक
डिप्टी सीएम गंगा यात्रा की जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे, उस वक्त तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत सोते नजर आए. विधायक इतनी गहरी नींद में थे कि तेज लाउडस्पीकर की आवाज भी उनकी नींद में खलल नहीं डाल सकी. मीडिया के कैमरे उनकी तरफ घूमे तब विधायक के साथ बैठे भाजपा नेताओं ने उन्हें झटककर उठाया.
विधायक का सोना कहीं न कहीं यह साबित करता है कि भले ही भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अभी से 2022 के उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव को लिये कमर कस चुका हो, लेकिन पार्टी विधायकों को इसकी कोई फिक्र नही हैं. वह पूरी तरह से सत्ता सुख में डूबे हुये हैं.
इसे भी पढ़ें:-ट्रेन में एक बच्ची की हालत ने बना दिया रियल पैडमैन