उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: खेत की खुदाई कर बरामद किया गया लापता महिला का शव - लोहामढ़ गांव

यूपी के कन्नौज में चार दिनों से लापता महिला का शव खेत मेंं खुदाई के बाद बरामद हुआ है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, परिवार के दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

missing woman
लापता महिला

By

Published : Apr 26, 2020, 10:29 AM IST

कन्नौज: जिले की कोतवाली क्षेत्र के गांव में चार दिनों से संदिग्ध हालातों में लापता विवाहिता का शव खेत की खुदाई के बाद बरामद हुआ है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.

मामला कोतवाली क्षेत्र के लोहामढ़ गांव का है. यहां से चार दिनों से लापता विवाहिता के मामले को लेकर शनिवार को अफसरों का काफिला गांव पहुंचा. एसडीएम जयकरन के निर्देश पर शव की तलाश के लिए खेत को खुदवाया गया.

करीब 5 फीट की खुदाई के बाद लापता महिला का शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. साथ ही परिवार के दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

बता दें कि शनिवार को उन्नाव जिले के थाना असोहा के गांव नवादा निवासी कमलेश कई लोगों के साथ कोतवाली पहुंचा. कमलेश का कहना है कि उसने 17 अप्रैल को अपनी पुत्री आरती से मोबाइल पर बातचीत की थी. इस दौरान उसकी पुत्री ने पति रामानन्द पर आए दिन मारपीट करने की शिकायत की थी. इसके बाद उसकी कोई बातचीत नहीं हो पाई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चलेगा. इसके बाद ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-विनोद कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details