कन्नौज: अवैध कब्जे की शिकायत से नाराज दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. वहीं पीड़ित परिवार ने दबंगों पर जिंदा जलाने और लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि परिवार के लोगों की जान को दबंगों से खतरा है.
मामला कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलनपुर गांव का है, जिसकी शिकायत लेकर अर्चना नाम की महिला सोमवार को पति पप्पू व घायल बेटे के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची. पीड़ित परिवार ने डीएम को शिकायती पत्र भी सौंपा. पत्र में लिखा है कि गांव में उनकी कुछ जमीन है, जिस पर गांव के ही अवधेश, रामनरायण, पवन, विवेक, रानू, अरूण, गगन ने अवैध कब्जा कर लिया है. जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए एसडीएम छिबरामऊ से शिकायत की गई, जिस पर एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल को नाप करवाकर जमीन पर कब्जा हटवाने का आदेश दिया था.