उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: दबंगों ने परिवार को जिंदा जलाने का किया प्रयास - दबंगों ने परिवार को जिंदा जलाया

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में रविवार रात कुछ दबंगों द्वारा घर में घुसकर एक परिवार से मारपीट का मामला सामने आया है. वहीं दबंगों ने परिवार के साथ मारपीट करने के साथ ही उनका घर भी जला दिया. पीड़ित परिवार ने डीएम कार्यालय पहुंचकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

पीड़ित महिला से बातचीत.
पीड़ित महिला से बातचीत.

By

Published : Sep 28, 2020, 3:33 PM IST

कन्नौज: अवैध कब्जे की शिकायत से नाराज दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. वहीं पीड़ित परिवार ने दबंगों पर जिंदा जलाने और लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि परिवार के लोगों की जान को दबंगों से खतरा है.

जानकारी देती पीड़ित महिला.

मामला कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलनपुर गांव का है, जिसकी शिकायत लेकर अर्चना नाम की महिला सोमवार को पति पप्पू व घायल बेटे के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची. पीड़ित परिवार ने डीएम को शिकायती पत्र भी सौंपा. पत्र में लिखा है कि गांव में उनकी कुछ जमीन है, जिस पर गांव के ही अवधेश, रामनरायण, पवन, विवेक, रानू, अरूण, गगन ने अवैध कब्जा कर लिया है. जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए एसडीएम छिबरामऊ से शिकायत की गई, जिस पर एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल को नाप करवाकर जमीन पर कब्जा हटवाने का आदेश दिया था.

पीड़ित महिला के मुताबिक, दबंगों को पता चल गया था कि पुलिस से शिकायत की गई है. इससे नाराज दबंगों ने रविवार की रात कुल्हाड़ी, डंडा, लोहे की रॉड व अवैध हथियारों से लैस होकर पीड़ित परिवार पर धावा बोल दिया और घर में घुसकर मारपीट भी की. इस दौरान मारपीट में अर्चना का पति व बेटा घायल हो गए, जिसके बाद दबंगों ने घर में रखी नकदी व अन्य सामान भी लूट लिया और जिंदा जलाने की नीयत से घर में आग लगा दी.

आग की लपटों को देख ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. आग से घर में रखा अनाज, नकदी व अन्य सामान जलकर राख हो गया. आरोपों के मुताबिक, जब पीड़ित परिवार पुलिस ने इस बात की शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने भी बिना कार्रवाई किए वहां से भगा दिया. पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details