कन्नौज:सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी के अंर्तगत तिखवा गांव के पास मंगलवार की रात बदमाशों ने दो डीसीएम चालकों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने तमंचा लगाकर हजारों रुपये की नकदी और मोबाइल लूट लिए. पीड़ितों ने मानीमऊ चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि डीसीएम चालक सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर आराम कर रहे थे.
पढ़िए पूरा मामला
पंजाब के लुधियाना थानाक्षेत्र के टेढारी गांव निवासी योगेंद्र सिंह और अनीस लुधियाना की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी की डीसीएम चलाते हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों ड्राइवर अपनी-अपनी गाड़ी से बीते सोमवार की रात अपने हेल्परों के साथ वाराणसी से कबाड़ लादकर पंजाब वापस लौट रहे थे.
कन्नौज में बदमाशों ने डीसीएम चालक को बंधक बनाकर की लूटपाट - कन्नौज में लूट
यूपी के कन्नौज में बदमाशों ने डीसीएम चालक को बंधक बनाकर लूटपाट की. एक महीने के अंदर ही लूटपाट की यह दूसरी घटना है.
बीते मंगलवार की तड़के वह सदर कोतवाली के मानीमऊ चौकी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित तिखवा गांव के पास पहुंचे. वहां दोनों अपनी-अपनी डीसीएम सड़क किनारे रोककर आराम करने लगे. इसी समय कुछ बदमाशों ने शीशा तोड़कर हेल्पर समेत दोनों को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने मारपीट करते हुए योगेंद्र सिंह के पास से 50 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिए. वहीं अनीस से भी मोबाइल और नकदी छीन ली. ड्राइवरों ने मानीमऊ चौकी पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. मानीमऊ चौकी पुलिस लूट की घटना को गलत बता रही है. पुलिस के मुताबिक, सोते समय मोबाइल चोरी होने की घटना हुई है.
एक महीने में दूसरी बार ड्राइवरों से लूटपाट
मानीमऊ चौकी क्षेत्र में सड़क किनारे गाड़ी रोककर आराम करने वाले ड्राइवरों से लूटपाट करने की एक महीने में दूसरी वारदात सामने आ चुकी है. इससे पहले बीते 6 नवम्बर को बदमाशों ने हरियाणा के गुर्जघटा निवासी दिनेश कुमार को कंटेनर में सोते समय तमंचा लगाकर बदमाशों ने मारपीट कर 9 हजार रुपये और 180 लीटर डीजल और मोबाइल लूट लिया था.