कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने एक ग्रामीण को लिफ्ट देकर हजारों रुपये की नगदी पार कर दी. इसके बाद बदमाशों ने ग्रामीण को जबरदस्ती रास्ते में उतार दिया और फरार हो गए. पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ठठिया थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव के रहने वाले मोतीलाल (30) ने बताया कि वह तालग्राम जाने के लिए कोतवाली रोड पर पानी की टंकी के पास खड़े थे. इसी दौरान एक कार वहां से गुजरी. कार सवार लोगों ने तालग्राम चलने की बात कहकर उसे बिठा लिया. इसके बाद कार सवार बदमाशों ने जबरन धोबीघाट पुल पर पहुंचकर नीचे उतार दिया और बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए.