उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: कार में लिफ्ट देकर बदमाशों ने एक शख्स की जेब से उड़ाए 80 हजार - crime in kannauj

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कार सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति को लिफ्ट देकर 80 हजार रुपये लूट लिए. कार से उतरने के बाद इस घटना के बारे में पीड़ित को पता चला. इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.

लिफ्ट देकर लूटे रुपये
लिफ्ट देकर लूटे रुपये

By

Published : Sep 14, 2020, 3:54 AM IST

कन्नौज: जिले के ठठिया थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने एक ग्रामीण को लिफ्ट देकर हजारों रुपये की नगदी पार कर दी. इसके बाद बदमाशों ने ग्रामीण को जबरदस्ती रास्ते में उतार दिया और फरार हो गए. पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ठठिया थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव के रहने वाले मोतीलाल (30) ने बताया कि वह तालग्राम जाने के लिए कोतवाली रोड पर पानी की टंकी के पास खड़े थे. इसी दौरान एक कार वहां से गुजरी. कार सवार लोगों ने तालग्राम चलने की बात कहकर उसे बिठा लिया. इसके बाद कार सवार बदमाशों ने जबरन धोबीघाट पुल पर पहुंचकर नीचे उतार दिया और बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए.

उन्होंने बताया कि जब उसने नीचे उतरकर अपनी पैंट की जेब कटी देखी तो उसके होश उड़ गए. जेब में पड़े 80 हजार रुपये बदमाशों ने पार कर दिए थे. आनन-फानन में पीड़ित ने तिर्वा कोतवाली पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. कोतवाली प्रभारी इन्द्रपाल सरोज ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. कार सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊः 10 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला

ABOUT THE AUTHOR

...view details