कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र की सरायमीरा पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर एक स्कूटी की डिग्गी में रखे 10 हजार रुपए साइकिल सवार चोरों ने पार कर दिए. टप्पेबाजों ने महज कुछ सेकेंड में ही इस वारदात को अंजाम दिया.
स्कूटी की डिग्गी से 10 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए बदमाश. दरअसल, सरायमीरा तहसील गेट के पास ही पप्पू किराना स्टोर की दुकान है. उनकी दुकान पर स्कूटी लेकर पहुंचे राजेन्द्र नाम के व्यक्ति ने दुकान के बाहर ही स्कूटी खड़ी कर दी. इसके बाद वह कुछ सामान खरीदने लगे. इसी बीच साइकिल से आए तीन लोगों में से एक व्यक्ति ने स्कूटी की डिग्गी तोड़कर उसमें रखे 10 हजार रुपए निकाल लिए और भाग निकले.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
स्कूटी की डिग्गी से 10 हजार रुपए टप्पेबाजों ने पलक झपकते ही पार कर दिए. इस मामले में शायद सरायमीरा पुलिस भी यकीन नहीं करती, लेकिन यह पूरा माजरा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और टप्पेबाजों को पहचानने के प्रयास में जुट गई. चौकी इंचार्ज कमल भाटी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिये हैं.
बैंक से ही पीछा कर रहे थे बदमाश
पीड़ित राजेन्द्र का कहना है कि वह बैंक से 60 हजार रुपए निकाल कर आए थे. इसमें से 10 हजार रुपये उन्होंने स्कूटी की डिग्गी में रख दिए थे. लेकिन बदमाशों ने जिस तरह से पल भर में डिग्गी से रुपये निकाले, इससे निश्चित ही वह बैंक से ही पीछा कर रहे थे. वहीं मौका मिलते ही उन्होंने रुपये निकाल लिए और फरार हो गए.