कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के चंदरपुर गांव में बकाया मजदूरी मांगना एक मजदूर को मंहगा पड़ गया. बार-बार बकाया मजदूरी मांगने से नाराज दबंगों ने मजदूर को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया. मारपीट के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बकाया मजदूरी मांगने पर दबंगों ने मजदूर को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल
कन्नौज में एक मजदूर को बकाया मजदूरी मांगने पर दबंगों ने लाठी-डंडो से पीटा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
छिबरामऊ कोतवाली के सिकदंरपुर चौकी क्षेत्र के अंर्तगत चंदरपुर गांव निवासी धर्मपाल ठाकुर मेहनत मजदूरी कर परिवार का पेट पालता है. आरोप है कि गांव के ही भूपेंद्र सिंह पुत्र सर्वेंद्र सिंह के यहां करीब एक माह पूर्व धर्मपाल ने तीन दिन मजदूरी की थी. काम खत्म होने के बाद भी उसकी मजदूरी नहीं दी. रुपए न मिलने पर वह बार बार अपनी मजदूरी मांग रहा था. इस पर बीते 25 अक्तूबर को भूपेंद्र व रिंकू धर्मपाल को घर से काम के बहाने बुलाकर खेत की ओर ले गए.
वहां पर दोनों युवकों ने मजदूर को जान से मारने की नियत से लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पत्नी ने घायल पति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मारपीट के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित की पत्नी किरन ने भूपेंद्र व रिंकू पर पति को जान से मारने की नियत से गला दबाने व लाठी डंडों से पीटने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 307 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढे़ं: कन्नौज में प्रसाद लेने गई मासूम की कंटेनर से कुचलकर मौत