कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के कुसुमखोर चौराहा स्थित सपा के पूर्व विधायक अनिल दोहरे के पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने आए कुछ कार सवार दबंगों ने डीजल न मिलने पर कर्मचारियों से मारपीट की. दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते कैश काउंटर से नगदी लूट ली. पीड़ित पंप मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी नहीं लगे है. हालाकिं पुलिस लूट की घटना से इंकार कर रही है. पुलिस के मुताबिक मामला मारपीट का है.
सपा के पूर्व विधायक अनिल दोहरे का सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुसुमखोर चौराहा पर बिहारी जी फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है. शनिवार को पूर्व विधायक अनिल दोहरे का छोटा बेटा यस दोहरे पेट्रोल पंप पर मौजूद था. इसी दौरान हरदोई जनपद के लालपुर गांव निवासी परशुराम अपने भाइयों व कुछ अज्ञात साथियों के साथ पंप पर डीजल लेने आया था. बताया जा रहा है कि पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने डीजल न होने की बात कही. इस पर कार सवार लोग आक्रोशित हो गए.
इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता डीजल लेने आए लोगों ने पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने आए पूर्व विधायक के बेटे के साथ भी मारपीट की. दबंगों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की थी. फायरिंग होती देख पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया. इसी दौरान दबंगों ने काउंटर पर पहुंचकर नगदी लूट ली. मारपीट व फायरिंग करने के बाद दबंग फरार हो गए. पीड़ित ने सदर कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की.