उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: दबंगों ने घर में घुसकर युवती पर किया जानलेवा हमला - kannauj today news

यूपी के कन्नौज जिले में शराब के नशे में धुत दो दबंंगों ने एक युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में युवती गम्भीर रूप से घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कन्नौज ताजा समाचार
शराब के नशे में धुत दबंगो ने घर में घुसकर युवती पर किया जानलेवा हमला

By

Published : May 18, 2020, 7:32 PM IST

कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गोसाईदासपुर में शराब के नशे में धुत दो दबंगों ने एक युवती के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की. इस दौरान जब युवती ने भागने की कोशिश की, तो एक दबंग ने पीछे से पकड़कर युवती के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने गम्भीर हालत में युवती को इलाज के लिए मेडिकल कालेज तिर्वा में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के गोसाईदासपुर निवासी नीलम पुत्री जगदीश का उसके गांव के ही रंजीत व दानपाल से विवाद चल रहा था. सोमवार को जब युवती अपने घर में अकेले थी इसी दौरान शराब के नशे में धुत दोनों दबंग उसके घर में घुस गये. इसके बाद युवती ने जब शोर मचाया तो दोनों दबंग युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें:यूपी में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 4487

दबंगों ने युवती पर किया धारदार हथियार से हमला
पीड़िता के मुताबिक युवक रंजीत ने उसको पीछे से पकड़ लिया और पीछे से उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी. घटना के बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया है.

सदर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, युवती पर हमला करने का मामला सामने आया है. जिसमें युवती के सिर में चोट लगी थी. घायल युवती को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है. साथ ही मामले की सूचना दर्ज कर ली गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details