कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गोसाईदासपुर में शराब के नशे में धुत दो दबंगों ने एक युवती के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की. इस दौरान जब युवती ने भागने की कोशिश की, तो एक दबंग ने पीछे से पकड़कर युवती के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान होकर बेहोश हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने गम्भीर हालत में युवती को इलाज के लिए मेडिकल कालेज तिर्वा में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के गोसाईदासपुर निवासी नीलम पुत्री जगदीश का उसके गांव के ही रंजीत व दानपाल से विवाद चल रहा था. सोमवार को जब युवती अपने घर में अकेले थी इसी दौरान शराब के नशे में धुत दोनों दबंग उसके घर में घुस गये. इसके बाद युवती ने जब शोर मचाया तो दोनों दबंग युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें:यूपी में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 4487