उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में 50 करोड़ की डकैती में शामिल अपराधी टिन्ना गिरफ्तार - रीवा म्यूजियम में डकैती

यूपी के कन्नौज में चार साल से वांछित शातिर अपराधी टिन्ना को पुलिस ने रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया. टिन्ना पर हत्या, लूट संबंधी हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं. टिन्ना आज से 9 साल पहले रीवा के म्यूजियम में 50 करोड़ की डकैती में भी शामिल था.

शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 15, 2021, 10:44 AM IST

कन्नौज: जिले की ठठिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मध्य प्रदेश के रीवा राजघराने के म्यूजियम से 50 करोड़ की डकैती में शामिल शातिर अपराधी रामनरेश उर्फ टिन्ना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टिन्ना पिछले चार साल से फरार चल रहा था. इसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

जानिए पूरा मामला

जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में नरेश उर्फ टिन्ना का नाम भी शामिल है. रामनरेश ने 9 साल पहले मध्य प्रदेश के रीवा राजघराने के म्यूजिम से 50 करोड़ की डकैती को अंजाम दिया था. रामनरेश पिछले चार साल से फरार चल रहा था. बदमाश को पुलिस ने जैतापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. टिन्ना पर ठठिया थाने में 7 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

2012 में रीवा राजघराने में डाली थी डकैती

डकैत कुंवरपाल सिंह ने छोटे भाई रामनरेश उर्फ टिन्ना के साथ मिलकर रीवा राजघराने के म्यूजियम से साल 2012 में 50 करोड़ की डकैती को अंजाम दिया था. इस दौरान डकैतों ने 15 चौकीदारों को बंधक बनाया, जबकि चौकीदार कमला प्रसाद की हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस दोनों अपराधी भाइयों की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने 26 जुलाई 2020 को कुंवरपाल बंजारा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. रविवार को रामनरेश भी गिरफ्तार कर लिया गया.

भाई का गैंग चला रहा था शातिर बदमाश

बताया जा रहा है कि बड़ा भाई कुंवरपाल बंजारा की गिरफ्तारी के बाद टिन्ना ने गैंग की जिम्मेदारी खुद पर ले ली थी. वह भाई के गैंग का सरगना बनकर संचालित कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, गिरोह के सदस्य सुनील, बल्ला, मनोज उर्फ तुलसी, शुभम, संजय, फहीम खां, काजू व ताजुद्दीन अभी भी फरार चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details