उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच प्रभारी की कार लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली - उरई क्राइम ब्रांच प्रभारी

जालौन जनपद के उरई क्राइम ब्रांच प्रभारी पर हमला कर कार लूटने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के ठठिया रोड स्थित कुटिया चौराहा के पास मुठभेड़ (Miscreant arrested in police encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे.

ो

By

Published : Nov 25, 2022, 2:47 PM IST

कन्नौज : जालौन जनपद के उरई क्राइम ब्रांच प्रभारी पर हमला कर कार लूटने वाले हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के ठठिया रोड स्थित कुटिया चौराहा के पास मुठभेड़ (Miscreant arrested in police encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पकड़ा गया बदमाश फिरोजाबाद जनपद के ललईखेड़ा गांव का रहने वाला है. पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है.

दरअसल, बीते 21 नवम्बर की देर शाम जालौन जनपद के उरई क्राइम ब्रांच प्रभारी अवधेश कुमार एविडेंस के लिए बदायूं जा रहे थे, जैसे ही उन्होंने सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर पनवारा के पास कार रोकी. तभी बदमाश हमला कर कार लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस की घेराबंदी होती देख बदमाश कार को तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्टा के पास छोड़कर फरार हो गए थे. मामला पुलिस विभाग से जुड़ा होने की वजह से पुलिस की कई टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी थी. शुक्रवार की तड़के सदर कोतवाली क्षेत्र के ठठिया रोड स्थित कुटिया चौराहा के पास पुलिस को बदमाश होने की जानकारी मिली. जैसे ही पुलिस घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने के लिए पहुंची. तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके से भाग निकले. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक पकड़े गया बदमाश का नाम फिरोजाबाद जनपद के ललई खेड़ा गांव निवासी प्रेम कुमार (23) पुत्र सोमदत्त है.

जानकारी देते एसपी कुंवर अनुपम सिंह

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी के पैर में गोली लगने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रारम्भिक तौर पर जानकारी करने पर बात सामने आई है कि 21 नवम्बर को निरीक्षक एविडेंस के लिए जा रहे थे. तीन अपराधियों ने उनकी कार लूट ली थी. बताया कि तीन लोगों का गैंग है जो फिरोजाबाद से संबंध रखता है. दो अपराधी मौके से भाग निकले हैं. उनकी तलाश की जा रही है. साथ ही आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें : डाकघर में रुपये जमा कराने के नाम पर 30 करोड़ की ठगी, पति-पत्नी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details