कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में एक किशोर ने युवक पर कुकर्म करने का आरोप लगाया है. किशोर अपने पिता के साथ खेत पर पानी लगाने गया था. पीड़ित ने युवक पर उसके हाथ-पैर बांधकर कुकर्म करने का आरोप लगाया है. काफी देर तक किशोर वापस घर नहीं आया. पिता ने बताया कि खोजबीन करने पर उन्हें बेटा बंधा हुआ पड़ा मिला था. इसकी सूचना पिता ने पुलिस को दी. बेटे के साथ कुकर्म की सूचना छिबरामऊ कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला 11 वर्षीय किशोर अपने पिता के साथ खेत की सिंचाई कर रहा था. तभी गांव का ही सबमर्सिबल मालिक टीपू यादव पुत्र जयराम यादव किशोर को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. खेत से दूर ले जाकर युवक ने किशोर के हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया. खेत की सिंचाई पूरी होने पर जब पिता घर जाने को तैयार हुआ तो बेटे को गायब देख चिंता हुई. पिता ने टीपू से पूछा तो उसने अनभिज्ञता जताई और घर जाने की बात कही.