कन्नौज. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है. बताया जाता है कि आरोपी युवक मृतका के गांव का ही रहने वाला है. वह कई दिनों से छेड़खानी कर लड़की को परेशान कर रहा था. कई बार उसने युवक के परिजनों से भी शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ. मृतका के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन पुलिस ने भी कोई ध्यान नहीं दिया. ऐसे में पीड़िता ने खुद को आग लगाकर जान दे दी.
छेड़खानी से तंग लड़की ने खुद को आग लगाकर दी जान. 18 नवंबर 2019 को मृतका के घर वाले खेत पर गए हुए थे. इसी दौरान आरोपी युवक ने उसके घर पर पहुंचकर छेड़खानी शुरू कर दी. इससे आहत युवती ने कमरे में रखा तेल खुद पर डालकर आग लगा ली और गंभीर रूप से झुलस गई.
आनन-फानन में पहुंचाया गया अस्पताल
आग से झुलसी युवती को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने युवती की गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर हैलट रेफर कर दिया. इस दौरान मरने से पहले युवती ने अपने गांव के ही युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए बयान दर्ज कराया. 26 नवंबर को पीड़िता ने इलाज के दौरान हैलट अस्पताल में दम तोड़ दिया.
परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
इस मामले में मृतका के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाते हुए कहा कि यदि समय पर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो आज उनकी बेटी जिन्दा होती. पुलिस ने शिकायत करने के बाद से भी कोई ध्यान नहीं दिया.
24 नवंबर को परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है. आरोपी नाबालिग है. मामले में अगर पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आता है तो जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-अमरेंद्र प्रसाद, एसपी कन्नौज