कन्नौज:जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के बलनापुर गांव में मामूली विवाद के चलते कुछ लोगों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया. इलाज के दौरान पिता की कानपुर में मौत हो गई. पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद शुक्रवार को परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा. सीओ तिर्वा और एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने जाम खोला.
जानकारी के अनुसार ठठिया थाना क्षेत्र के बलनापुर गांव निवासी रामस्वरूप की भतीजी का तिलक बीते 11 जून को कानपुर जनपद के चौबेपुर के रौतापुर गांव में गया था. गांव के ही उपेंद्र पुत्र रामरतन ,जीतेंद्र, जसवंत पुत्र दिगम्बर, रोहित पुत्र अमर सिंह, अजीत पुत्र ओम प्रकाश समेत कई लोग तिलक में शामिल होने गए थे. तिलक से वापस आते समय किसी बात को लेकर उक्त लोगों की रामस्वरूप के साथ कहासुनी हो गई, जिस पर अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया. घर पहुंचने पर उपेंद्र, जीतेंद्र, जसवंत, रोहित, अजीत ने रामस्वरूप और उसके बेटे मुकेश पर घर में घुसकर लोहे की रॉड से हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया. दबंगों ने पिता-पुत्र को पूरे गांव में दौड़ा-दौड़ा कर लोहे की रॉड से मारा और बेटे का हाथ तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें-महिला बंदी ने दिया बच्चे को जन्म, जेल में मिलेंगीं घर जैसी सुविधाएं