कन्नौज: सदर विधायक व राज्यमंत्री असीम अरुण ने राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा का नाम बदले जाने की मांग उठाई है. राज्यमंत्री ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को पत्र सौंपा है. मांग की है कि मेडिकल कॉलेज का नाम दोबारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज किया जाए. बसपा शासन काल में साल 2008 में मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा गया था.
राज्यमंत्री असीम अरुण ने मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने की उठाई मांग, डिप्टी सीएम को सौंपा पत्र - डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
कन्नौज में एक दिन के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को राज्यमंत्री असीम अरुण ने राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा का नाम बदले जाने के लिए पत्र सौंपा.
साल 2012 में समाजवादी पार्टी के गुंडों ने इस मेडिकल कॉलेज के बोर्ड को तोड़ फोड़ दिया, जूतों से रौंदा और बाबा साहब का बहुत अपमान किया. तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शासनादेश जारी कर इसका नाम बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज के स्थान पर राजकीय मेडिकल कॉलेज कर दिया गया था. यह कृत कन्नौज वासियों के लिए ही नहीं अपितु समस्त प्रदेश वासियों के लिए अत्यंत अपमानजनक व पीड़ादायक था. इसलिए मेडिकल कॉलेज का नाम फिर डॉ. अंबेडकर मेडिकल कॉलेज किया जाए.