उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यमंत्री असीम अरुण ने मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने की उठाई मांग, डिप्टी सीएम को सौंपा पत्र - डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

कन्नौज में एक दिन के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को राज्यमंत्री असीम अरुण ने राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा का नाम बदले जाने के लिए पत्र सौंपा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 25, 2023, 10:35 PM IST

कन्नौज: सदर विधायक व राज्यमंत्री असीम अरुण ने राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा का नाम बदले जाने की मांग उठाई है. राज्यमंत्री ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को पत्र सौंपा है. मांग की है कि मेडिकल कॉलेज का नाम दोबारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज किया जाए. बसपा शासन काल में साल 2008 में मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा गया था.

डिप्टी सीएम को सौंपा पत्र
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर इत्रनगरी पहुंचे थे. इस दौरान सदर विधायक व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण असीम अरुण ने तिर्वा कस्बा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम बदले जाने की मांग करते हुए डिप्टी सीएम को पत्र सौंपा है. पत्र के माध्यम से बताया कि कन्नौज मेडिकल कॉलेज की स्थापना 2006 में राजकीय एलोपैथिक कॉलेज के नाम से की गई थी. इसके बाद साल 2008 में इस मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज के नाम से रखा गया था.

साल 2012 में समाजवादी पार्टी के गुंडों ने इस मेडिकल कॉलेज के बोर्ड को तोड़ फोड़ दिया, जूतों से रौंदा और बाबा साहब का बहुत अपमान किया. तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शासनादेश जारी कर इसका नाम बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज के स्थान पर राजकीय मेडिकल कॉलेज कर दिया गया था. यह कृत कन्नौज वासियों के लिए ही नहीं अपितु समस्त प्रदेश वासियों के लिए अत्यंत अपमानजनक व पीड़ादायक था. इसलिए मेडिकल कॉलेज का नाम फिर डॉ. अंबेडकर मेडिकल कॉलेज किया जाए.

यह भी पढे़ं: लखनऊ से हुआ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाज, आयोजन से वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details