उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंगाल में होगी रामराज्य की स्थापना: मोहसिन रजा - बंगाल में टीएमसी सरकार

यूपी के कन्नौज में अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ बोर्ड एवं हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राम प्रकाश पाठक मेमोरियल स्टेट लेवल सेकेंड टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया. यहां उन्होंने टीएमसी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल में रामराज्य की स्थापना होगी.

राज्यमंत्री मोहसिन रजा
राज्यमंत्री मोहसिन रजा

By

Published : Jan 12, 2021, 6:25 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 8:56 PM IST

कन्नौजः अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ बोर्ड एवं हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा निजी कार्यक्रम में शिरकत करने कन्नौज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बोर्डिंग ग्राउंड में आज से शुरू हो रहे राम प्रकाश पाठक मेमोरियल स्टेट लेवल सेकेंड टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बंगाल में रामराज्य की स्थापना होगी. रावण युग का अंत होगा. उन्होंने कहा कि यूपी में शिक्षा के साथ-साथ स्कूलों में संस्कार सिखाए जाते हैं. सोमनाथ भारती ने जो कृत्य किया है. उसके लिए यूपी की जनता से केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए.

टीएमसी पर साधा निशाना.

बंगाल की जनता टीएमसी को देगी जबाव
टीएमसी के सांसद द्वारा माता सीता व भगवान पर हुई टिप्पणी पर बोलते हुए राज्मंत्री ने कहा कि भगवान पर की गई टिप्पणी की वह घोर निंदा करते हैं. पूरे विश्व में माता सीता और श्री राम की पूजा होती है. हम दुर्गा पूजा भी धूमधाम से मनाते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी अमर्यादित भाषा बता रही है कि बंगाल में रामराज्य की स्थापना होने वाली है. जल्द ही रावण युग का अंत होगा.

भारती की डिग्री फर्जी
मोहसिन रजा ने कहा कि सोमनाथ भारती ने राजनेता होकर घटिया भाषा का इस्तेमाल किया है. अमर्यादित भाषा पर जो सजा मिलनी चाहिए थी, वह परिणाम कानून के जरिए मिल गया है. यह दूसरों के लिए सबक भी है. उन्होंने कहा कि मर्यादा में रहकर राजनीति करिए, सकारात्मक में रहकर विपक्ष की भूमिका निभाए नहीं तो नकारात्मकता पर यही हाल होगा. उन्होंने कहा कि सोमनाथ भारती जब कानून मंत्री थे, तब बैरिस्टर थे. उनकी भाषा से नहीं लगता कि भारती बैरिस्टर रहें भी हैं. उनकी डिग्री चेक करनी चाहिए. उनकी डिग्री फेक तो नहीं.

केजरीवाल जनता से मांगे माफी
राज्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने खुद कबूला है कि उन्होंने ही सोमनाथ भारती को भेजा है. भारती ने प्रदेश में आकर जो कृत्य किया है, उसके नाते उनको यूपी की जनता से माफी मांगनी चाहिए. सोमनाथ भारती जैसे लोग स्कूलों का निरीक्षण करेंगे तो हमारे छात्र क्या सीखेंगे. हमारे यहां तो शिक्षा के साथ-साथ संस्कार सिखाए जाते हैं.

कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोहसिन रजा ने कहा कि कांग्रेस किसान आंदेलन पर ओछी राजनीति कर रही है. जिसने साठ वर्षों तक किसानों का शोषण किया है. उन्होंने कहा कि किसानों को सड़कों पर बैठाकर इटली में नया साल मना रहे है. उनके जीजा किसानों की खेती छीन रहे है. अब उनकी पोल खुल रही है. किसानों की हित सोचने वाली पार्टी सिर्फ भाजपा है.

Last Updated : Jan 12, 2021, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details