उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: पंचायती राज मंत्री ने बस हादसे में घायल लोगों से की मुलाकात - कन्नौज खबर

यूपी के कन्नौज में पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी पहुंचे. उन्होंने बस हादसे में घायलों का हालचाल जाना और विपक्ष को इस मामले में राजनीति न करने की नसीहत दी.

etv bharat
पंचायती राज मंत्री ने बस हादसे में घायल लोगों से की मुलाकात.

By

Published : Jan 13, 2020, 10:56 AM IST

कन्नौज:जिले में हुए बस हादसे के शिकार घायलों का हालचाल लेने उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग के मंत्री भूपेंद्र चौधरी कन्नौज पहुंचे. यहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दिए जाने के निर्देश दिए.

पंचायती राज मंत्री ने बस हादसे में घायल लोगों से की मुलाकात.

उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि यह दुखद घटना है. यह राजनीति करने का कोई विषय नहीं है. प्रशासन ने समय पर सही कार्रवाई की नहीं तो और बड़ी कैजुअल्टी हो सकती थी. उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि यह दुर्घटना है. इसमें राजनीति करने का कोई विषय नहीं है. सरकार तत्पर है तुरंत प्रशासन ने कार्रवाई की है, अगर नहीं करते तो और भी बड़ी कैजुअल्टी हो सकती थी. सरकार ने बेहतर इलाज की व्यवस्था की है और जो लोग घायल हैं उन्हें मुआवजा दिया है, जिनका निधन हुआ है उनको चिन्हित करके अभी आगे आईडेंटीफाई कर रहे हैं, उन्हें भी उचित मुआवजा देंगे.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: पुलिस प्रशासन ने प्राइवेट बस एजेंसियों पर की छापेमारी

इस घटना को लेकर कानपुर के ट्रांसपोर्ट आयुक्त को जांच सौंपी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सरकार कोई कार्रवाई करेगी, जो लोग दोषी होंगे उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
भूपेंद्र सिंह चौधरी , पंचायती राज राज्यमंत्री, यूपी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details