कन्नौज:जिले में हुए बस हादसे के शिकार घायलों का हालचाल लेने उत्तर प्रदेश के पंचायती राज विभाग के मंत्री भूपेंद्र चौधरी कन्नौज पहुंचे. यहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दिए जाने के निर्देश दिए.
उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि यह दुखद घटना है. यह राजनीति करने का कोई विषय नहीं है. प्रशासन ने समय पर सही कार्रवाई की नहीं तो और बड़ी कैजुअल्टी हो सकती थी. उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि यह दुर्घटना है. इसमें राजनीति करने का कोई विषय नहीं है. सरकार तत्पर है तुरंत प्रशासन ने कार्रवाई की है, अगर नहीं करते तो और भी बड़ी कैजुअल्टी हो सकती थी. सरकार ने बेहतर इलाज की व्यवस्था की है और जो लोग घायल हैं उन्हें मुआवजा दिया है, जिनका निधन हुआ है उनको चिन्हित करके अभी आगे आईडेंटीफाई कर रहे हैं, उन्हें भी उचित मुआवजा देंगे.