उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीजीटी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका लेकर जा रही मिनी बस डिवाइडर से टकराई, नौ घायल

आनन-फानन सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त मिनी बस को क्रेन की मदद से हटवाकर तालग्राम कट पर खड़ा करवाया. उत्तर पुस्तिकाएं दूसरे वाहन से इलाहाबाद भेजी गई.

By

Published : Aug 19, 2021, 11:20 AM IST

पीजीटी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका लेकर जा रही मिनी बस डिवाइडर से टकराई
पीजीटी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका लेकर जा रही मिनी बस डिवाइडर से टकराई

कन्नौज.मुजफ्फरनगर से पीजीटी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका लेकर इलाहाबाद जा रही मिनी बस अनियंत्रित होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में मिनी बस सवार नायब तहसीलदार समेत नौ लोग घायल हो गए.

सूचना पर पहुंची यूपीडा व पुलिस टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. बाद में दूसरे वाहन से उत्तर पुस्तिकाएं इलाहाबाद भेजी गई. बताया जाता है कि चालक को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें :टेंपो चालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा...जानिए वजह

जानकारी के अनुसार गुरूवार को मुजफ्फरपुर के सदर तहसील के नायब तहसीलदार प्रवीन कुमार, प्रधानाध्यापक मदनलाल, एसआई अजय अपने चार सिपाहियों के साथ मिनी बस से पीजीटी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं इलाहाबाद जमा करने जा रहे थे. जैसे ही मिनी बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम कस्बा के निकट पहुंची तभी ड्राइवर शिवम को झपकी आ गई.

इससे मिनी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पास बनी नाली में फंस गई. इससे बस क्षतिग्रस्त हो गई. बस में सवार नायब तहसीलदार समेत नौ लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व यूपीडा टीम मौके पर पहुंच गई.

आनन-फानन सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त मिनी बस को क्रेन की मदद से हटवाकर तालग्राम कट पर खड़ा करवाया. उत्तर पुस्तिकाएं दूसरे वाहन से इलाहाबाद भेजी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details