कन्नौज: केंद्र सरकार की पहल के बाद चलाई गई 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' से अन्य राज्यों में रह रहे दिहाड़ी मजदूरों को उनके प्रदेशों में लाने का सिलसिला लगतार जारी है. महाराष्ट्र में फंसे 303 प्रवासी मजदूर मंगलवार को स्पेशल ट्रेन से लखनऊ पहुंचे. यहां से 12 रोडवेज बसों द्वारा मजदूरों को कन्नौज भेजा गया.
इन सभी मजदूरों की एक स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाकर थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. इसके बाद सभी का पंजीयन श्रम विभाग ने किया. थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान जिन मजदूरों में कोरोना के लक्षण नहीं मिले, उन्हें 15 दिन का राशन देकर 21 दिन के लिए होम क्वारंटाइन का निर्देश दिया गया.