कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जमला गांव में शराब पीकर घर पहुंचे अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने अज्ञात लोगों पर शराब में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जमला गांव निवासी सुरेंद्र कुमार मंगलवार वह शराब पीकर घर पहुंचा. घर पहुंचने के बाद सुरेंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके पहले की परिजन कुछ समझ पाते वह बेहोश होकर गिर गया. थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई.मृतक की पत्नी गीता देवी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अज्ञात लोगों पर शराब में जहर देकर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़े-प्लाॅट नाम नहीं करने पर बेटे ने कुल्हाड़ी से मां की हत्या कर दी