कन्नौज जिला न्यायालय में माइक्रो लोक अदालत की शुरुआत, 266 केस का निस्तारण - micro public court set in kannauj district court
कन्नौज जिला न्यायालय में माइक्रो लोक अदालत की आज शुरुआत की गई. माइक्रो लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज प्रवीण कुमार जैन ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अदालत में 266 वादों का निस्तारण कर करीब एक लाख रुपये जुर्माना वसूला गया.
कन्नौज: जिला न्यायालय में माइक्रो लोक अदालत की शुरुआत की गई. रविवार को माइक्रो लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज प्रवीण कुमार जैन ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान 266 वादों का निस्तारण किया गया. साथ ही करीब एक लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. इस दौरान जिला जज ने कहा कि माइक्रो अदालत में अधिक से अधिक मामलों को सुलह समझौते व संस्वीकृति के आधार पर निस्तारित किए गए. माइक्रो अदालत केवल लघु अपराधिक वादों के निस्तारण के लिए आयोजित की गई थी.
दरअसल, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश पर जिला जज प्रवीण कुमार जैन के निर्देशन में रविवार को जिला न्यायालय में माइक्रो लोक अदालत का आयोजन किया गया. माइक्रो लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज ने दीप प्रज्जवलित करके किया. जिला जज ने बताया कि माइक्रो लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को सुलह समझौते व संस्वीकृति के आधार पर निस्तारित करने हेतु बल दिया गया. वहीं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिन कुमार दीक्षित ने बताया कि माइक्रो लोक अदालत में मात्र लघु आपराधिक वादों का निस्तारण किया गया.
266 वादों का हुआ निस्तारण
रविवार को आयोजित हुई माइक्रो लोकअदालत में कुल 266 वादों का निस्तारण किया गया. जिसमें एक लाख 150 रुपये जुर्माना वसूला गया. जनपद न्यायालय में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शाम्भवी यादव के न्यायालय में कुल 28 वादों का निस्तारण कर 38,450 रुपये जुर्माना जमा कराया गया. इसी प्रकार जज अंकित वर्मा के न्यायालय में कुल 23 वादों का निस्तारण कर कुल 5100 रुपये जुर्माना जमा कराया गया. बाह्य न्यायालय छिबरामऊ में जज नवनीत सिंह के न्यायालय में कुल 187 वादों का निस्तारण व 52300 रुपये जुर्माना वसूला गया. जज अभिनय सिंह के न्यायालय में कुल 28 वादों का निस्तारण व 4300 रुपये जुर्माना जमा किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया.