कन्नौज: गोवा में मालवाहक जहाज पर काम करने के दौरान मर्चेंट नेवी की जवान अखिलेश पैर फिसलने की वजह से समुद्र में गिर गया था, इससे उसकी मौत हो गई थी. मंगलवार देर रात जवान का पार्थिव शरीर गोवा से पैतृक गांव विशुनगढ़ पहुंचा. शव आते ही परिवार में कोहराम मच गया. जवान के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. देर रात गांव के बाहर अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल गांव में मौजूद रहा. साल 2018 में अखिलेश कुमार मर्चेंट नेवी में भर्ती हुआ था.
विशुनगढ़ कस्बा निवासी संजीव का 23 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार साल 2018 में मर्चेंट नेवी में भर्ती हुआ था. वर्तमान समय में वह गोवा में माल वाहक समुद्री जहाज पर तैनात था. मर्चेंट नेवी के अधिकारियों के मुताबिक, जहाज पर काम करने के दौरान उसका पैर फिसल गया था. इससे वह समुद्र में जा गिरा. समुद्र में सैलाब होने की वजह से वह लापता हो गया. जब अधिकारियों को मामले की जानकारी हुई तो गोताखोरों की टीम को सर्च अभियान में लगाया गया.