उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने लगाई फांसी - mentally insane young man hanged

यूपी के कन्नौज जिले में सोमवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस को जानकारी दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार करा दिया. परिजनों ने बताया कि युवक कई सालों से मानसिक बीमारी से परेशान चल रहा था.

etv bharat
युवक ने फांसी लगाकर की खुदखुशी

By

Published : Jan 4, 2021, 5:25 PM IST

कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर गांव की घटना है. मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने सोमवार को पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खेत पर गए ग्रामीणों ने शव को फंदे से लटकता देख परिजनों को जानकारी दी. परिजनों ने पुलिस को जानकारी दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों ने बताया कि युवक कई सालों से मानसिक बीमारी से परेशान चल रहा था.

युवक ने फांसी लगाकर की खुदखुशी
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के नौरंगपुर चौकी स्थित सदरपुर गांव निवासी 24 वर्षीय हरिनाम कई सालों से मानसिक बीमारी से पीड़ित चल रहा था. इलाज के बाद भी उसकी बीमारी ठीक नहीं हुई, जिससे हरिनाम परेशान रहने लगा. सोमवार को युवक ने गांव के बाहर आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने आनन-फानन में मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी.

पुलिस को सूचना दिए बगैर किया अंतिम संस्कार
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों के मुताबिक, हरिनाम का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था, जिसके चलते वह परेशान रहता था. इसी के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details