उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाले में गिरकर विक्षिप्त की मौत - गुरसहायगंज कोतवाली कन्नौज

कन्नौज में नाले में गिरने से विक्षिप्त की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

विक्षिप्त की मौत
विक्षिप्त की मौत

By

Published : Feb 15, 2021, 7:10 PM IST

कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद कस्बा में जीटी रोड किनारे नाले में गिरने से विक्षिप्त की मौत हो गई. सोमवार को शव नाले में पड़ा देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह है पूरा मामला

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तरपुरवा गांव निवासी कंहैया लाल राजपूत (50) विक्षिप्त था. ज्यादातार वह घर से बाहर ही रहता था. बताया जा रहा है कि कंहैया लाल राजपूत रविवार रात शौच के लिए गया था. जलालाबाद कस्बा के सामने जीटी रोड पर पैर फिसलने की वजह से वह नाले में गिर गया. बाहर न आ पाने और सर्दी लगने की वजह से कंहैया लाल की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नाले से बाहर निकलवाया. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी.

कोतवाली प्रभारी ने दी जानकारी

कोतवाली प्रभारी जितेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details