कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद कस्बा में जीटी रोड किनारे नाले में गिरने से विक्षिप्त की मौत हो गई. सोमवार को शव नाले में पड़ा देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तरपुरवा गांव निवासी कंहैया लाल राजपूत (50) विक्षिप्त था. ज्यादातार वह घर से बाहर ही रहता था. बताया जा रहा है कि कंहैया लाल राजपूत रविवार रात शौच के लिए गया था. जलालाबाद कस्बा के सामने जीटी रोड पर पैर फिसलने की वजह से वह नाले में गिर गया. बाहर न आ पाने और सर्दी लगने की वजह से कंहैया लाल की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नाले से बाहर निकलवाया. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी.