उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, मेडिकल छात्र की मौत - आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा

कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्स्प्रेसवे पर एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में घायल मेडिकल (MBBS) छात्र की मौत हो गई.

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा

By

Published : May 27, 2021, 12:04 PM IST

कन्नौज: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे हादसा हो गया. यहां ठठिया थाना क्षेत्र स्थित अलमापुर गांव के सामने गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. सड़क हादसे (Road Accident) में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज के दौरान एक मेडिकल छात्र की मौत हो गई.

अलीगढ़ से लखनऊ जा रहे थे कार सवार
अलीगढ़ जिले के जामा उर्द चौराहा सिविल लाइन निवासी अमीरुद्दीन और फरीद भतीजे करीम को कार से लखनऊ मेडिकल कॉलेज छोड़ने जा रहे थे. कार अमीरूद्दीन चला रहे था. जैसे ही उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ठठिया थाना क्षेत्र के अलमापुर गांव के सामने पहुंची. तभी चालक को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें-रायबरेली में रफ्तार का कहर, 3 लोगों की हादसे में मौत

पुलिस ने आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान डॉ. करीम ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को विधिक कार्रवाई करने के बाद मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है.

एमबीबीएस फाइनल ईयर का था छात्र
घायल अमीरूद्दीन ने बताया कि उनका भतीजा करीम (27) लखनऊ में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. वो फाइनल ईयर का छात्र था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details