उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: फांसी के फंदे पर लटकता मिला मेडिकल स्टोर संचालक का शव - murder in kannauj

जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में मेडिकल स्टोर संचालक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. मकान में रह रहे दूसरे किराएदारों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

etv bharat
जांच करती पुलिस.

By

Published : Oct 12, 2020, 9:21 PM IST

कन्नौज: जनपद के तिर्वा रोड स्थित एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मेडिकल स्टोर संचालक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. मकान में रह रहे दूसरे किराएदारों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. इसके बाद फॉरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्यों को एकत्र किया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक सौरिख थाना क्षेत्र के तिर्वा रोड स्थित सिद्धि मेडिकल स्टोर के मालिक अजय कुमार (50 वर्ष) अपने मकान में अकेले रहते थे. सोमवार को उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला. जब वह दोपहर तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो मकान में रह रहे किराएदारों को चिंता हुई. इसके बाद पड़ोस में रहने वाले शकील ने कमरे में खिड़की से अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में किराएदारों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय बहादुर वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. फॉरेंसिक टीम ने कमरे से जरूरी साक्ष्यों को एकत्र किया. बाद में पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.

थाना प्रभारी विजय बहादुर वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि मृतक अजय की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ फर्रुखाबाद में रहती है. पति की मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details