कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा स्थित बीएस होटल (BS Hotel Saraimeera Kannauj) के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में गुटखा मसाला पैकिंग मशीन के मैकेनिक का शव (Mechanic Dead body) मिलने से हड़कंप मच गया. शव को बेड पर पड़ा देख कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जांच-पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं खबर है कि होटल में गलत काम होता है. फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के भिंड निवासी संजीव सिंह तोमर (38) गुटखा मसाला पैकिंग मशीन कंपनी में मैकेनिक के पद पर काम करता था. शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा स्थित बीएस होटल के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मैकेनिक का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया. सुबह के समय जब कर्मचारी कमरे में गए तो मैकेनिक का शव बेड पर पड़ा देखा. कर्मचारियों ने आनन-फानन में कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल करने के बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं खबर है कि मैकेनिक के साथ एक लड़की भी थी, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.