लखनऊ:कन्नौज में कल रात बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. जिसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर मामले पर दुख जताया है. साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार वालों की तुरंत समुचित सहायता करने और घायलों को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को कहा है.
कन्नौज सड़क हादसे पर मायावती, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जताया दुख - सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए सड़क हादसे पर बसपा सुप्रीमो मायावती और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दुख जताया है.
कन्नौज सड़क हादसे पर मायावती, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जताया दुख.
वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज के छिबरामऊ के पास हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है. बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हृदयघाती है. ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना है. राहत एवं बचाव कार्य में सरकार हर संभव प्रयास करें.