कन्नौज : कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए देवी-देवताओं को पहनाए मास्क - wearing mask to god in kannauj temple
कन्नौज जिले के मकरंदनगर मार्ग स्थित सिद्धपीठ मां फूलमती देवी मंदिर में भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंदिर में स्थापित देव देवताओं को मास्क पहना दिया गया है.
देवी देवताओं को पहनाया गया मास्क
कन्नौज: इत्र नगरी के मां फूलमती देवी मंदिर में भी कोरोना वायरस का भय देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंदिर में स्थापित सभी देवी-देवताओं को मास्क पहना दिए गए हैं. इसके साथ ही जगह-जगह पंफलेट चस्पा कर संदेश दिया जा रहा है कि हाथ धोकर ही पूजा-पाठ की सामग्री व मूर्तियों का स्पर्श करें.