उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज : कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए देवी-देवताओं को पहनाए मास्क - wearing mask to god in kannauj temple

कन्नौज जिले के मकरंदनगर मार्ग स्थित सिद्धपीठ मां फूलमती देवी मंदिर में भी कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंदिर में स्थापित देव देवताओं को मास्क पहना दिया गया है.

देवी देवताओं को पहनाया गया मास्क
देवी देवताओं को पहनाया गया मास्क

By

Published : Mar 18, 2020, 12:59 PM IST

कन्नौज: इत्र नगरी के मां फूलमती देवी मंदिर में भी कोरोना वायरस का भय देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंदिर में स्थापित सभी देवी-देवताओं को मास्क पहना दिए गए हैं. इसके साथ ही जगह-जगह पंफलेट चस्पा कर संदेश दिया जा रहा है कि हाथ धोकर ही पूजा-पाठ की सामग्री व मूर्तियों का स्पर्श करें.

कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए देवी देवताओं को पहनाया गया मास्क.
शहर के मकरंदनगर मार्ग के पास स्थित सिद्धपीठ मां फूलमती देवी का प्राचीन और ऐतिहासकि मंदिर है. मंदिर में कई ऐतिहासिक और प्राचीन मूर्तियां विराजमान हैं. मंदिर में भक्तों की भीड़ अधिक संख्या में उमड़ती है. जिसको लेकर मंदिर के पुजारी शिखर मिश्रा ने मंदिर परिसर की साफ सफाई के साथ-साथ देवी देवताओं की मूर्तियों को मास्क भी पहनाया है. मंदिर के पुजारी शिखर मिश्रा ने भक्तों व सेवकों के साथ देवी-देवताओं को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनाए. मंदिर परिसर की दीवारों पर कई पंफलेट भी लगाए गए हैं. इसमें लिखा है कि हाथ धोकर ही मंदिर में प्रवेश करें. बिना हाथ धोए मूर्तियों को न छुएं और न ही मंदिर व पूजा-पाठ की अन्य साम्रगी को बार-बार छुएं. भक्तों के साथ पुजारी ऐसी जागरूकता वाली सूचना चस्पा करते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details