उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ससुराल वालों की पिटाई से घायल विवाहिता 9 माह बाद हारी जिंदगी से जंग, शव लेकर SP दफ्तर पहुंचे परिजन - विशुनगढ़ थाना कन्नौज

कन्नौज के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में ससुरालों वालों की पिटाई से घायल हुई विवाहिता की बुधवार रात मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतिका दो माह की गर्भवती थी.

Etv Bharat
पुलिस से बातचीत करते परिजन

By

Published : Sep 1, 2022, 10:20 PM IST

कन्नौज: विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के चित्तरपुर में गांव में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर करीब नौ माह पहले पति और ससुराली वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया था. नौ माह तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही विवाहिता की बुधवार की रात लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई.

परिजनों के मुताबिक मृतका दो माह की गर्भवती थी. मारपीट की वजह से गर्भपात हो गया था. गुरूवार को परिजन शव लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे. परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है. आरोप लगाया है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था. शव लेकर पहुंचने की भनक लगते ही पुलिस बल की मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद परिजनों को वापस भेज दिया.

मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के रमपूरा गांव निवासी भूपाल सिंह की पुत्री ज्योति कुमारी की शादी विशुनगढ़ थाना क्षेत्र चित्तरपुर गांव निवासी दीपक के साथ छह मई 2019 को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से पति दीपक, ससुर ग्रीशचंद्र, सास मीना देवी, ननद रेखा अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगी. अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर बीते 13 दिसम्बर 2021 को जान से मारने की नियत से मारपीट कर घर से निकाल दिया. उस समय वह दो माह की गर्भवती थी. हालत नाजुक होने पर मायके पक्ष के लोगों ने 15 दिसम्बर को लखनऊ केजीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया था. मारपीट की वजह से विवाहिता का गर्भपात हो गया था. करीब नौ माह से विवाहिता अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही थी. पीड़ित पिता ने पति व ससुरालीजनों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आखिरकार बीती रात ज्योति की इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:कन्नौज में 15 नवंबर से शुरू होगा परफ्यूम पार्क का पहला फेज, इसके बाद होगा इत्र महोत्सव

गुरूवार को परिजन शव लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे. परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मृतका के पिता भूपाल सिंह ने बताया कि बेटी के गर्भ में बच्चा पल रहा था. पति व ससुरालीजनों ने उसको जमकर पीटा था. पेट में सूजन आने की वजह से गर्भपात हो गया. तब से बेटी का लगातार इलाज करवा रहे थे. आरोप लगाया है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:कमीशन के लालच में आशा बहू ने प्रसूता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत


ABOUT THE AUTHOR

...view details