विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप - संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
कन्नौज में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. मायके पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव को लटकाए जाने का आरोप लगाया है.
कन्नौज: जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के नया नगला गांव में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मायके पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव को लटकाए जाने का आरोप लगाया है. जबकि ससुरालीजन पति का एक्सीडेंट होने के बाद परेशान रहने की वजह से आत्म हत्या की बात कही है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पति का एक्सीडेंट होने से रहती थी परेशान
मृतका की सास शांति देवी के मुताबिक बेटा अनूप नोएडा में रहकर टैक्सी चलाकर परिवार का पेट पालता था. करीब दो माह पहले नोएडा में ही उसका एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद हेमलता परेशान रहने लगी थी. शुक्रवार की दोपहर वह किसी बात से नाराज होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
मायके पक्ष ने लगाया हत्याकर शव लटकाने का आरोप
सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता औरैया के बेला फतेहपुर गांव निवासी शिवाकांत पाल ने बताया तालग्राम के नया नगला निवासी अनूप कुमार पुत्र शिवपाल के छोटी बेटी रेखा पाल की शादी जून 2020 में की थी. ससुराल जन दहेज से संतुष्ट नहीं थे. अतिरिक्त दहेज के लिए बेटी को परेशान करने लगे. ससुरालियों ने मारपीट कर हत्या कर दी. आत्म हत्या दर्शाने के लिए फांसी पर लटका दिया. थाना प्रभारी कृष्ण लाल पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मायके पक्ष से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.