उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः पति से विवाद होने पर विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान - विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को विवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बाताया जा रहा है कि विवाहिता का पति गांव की किसी युवती को तांत्रिक के पास ले गया था. इसी मामले को लेकप विवाग हुआ और महिला ने आत्महत्या कर ली.

etv bharat
आत्महत्या

By

Published : Sep 6, 2020, 10:17 PM IST

कन्नौजः गांव की युवती को इटावा तांत्रिक के पास ले जाने से नाराज पत्नी ने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी. विवाहिता का शव फंदे पर लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.

सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर मतौली गांव निवासी देवकी का पति हरिओम गांव की युवती को इटावा तांत्रिक के पास ले गया था. इस मामले को लेकर दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई. इससे नाराज विवाहिता ने घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. देवकी का शव फंदे पर लटकता देख परिवार में कोहराम मच गया. आनन फानन में परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि उसका एक बेटा और एक बेटी है. वहीं पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details