कन्नौज:जिले में ससुरालीजनों ने महिला के साथ मारपीट करने के बाद उसके 7 माह के बेटे के साथ घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला ने इस बात की शिकायत करते हुए सदर कोतवाली में कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
कन्नौज: 7 माह के बच्चे सहित महिला को घर से निकाला - महिला की पिटाई
यूपी के कन्नौज में ससुरालीजनों ने महिला के साथ मारपीट करने के बाद उसके 7 माह के बेटे के साथ घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला ने इस बात की शिकायत करते हुए सदर कोतवाली में ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
समरसेबल के लिए पति का परिजनों से हुआ था विवाद
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कपूरपुर की रहने वाली रायला बेगम को उसके ससुरालीजनों ने मारपीट कर धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत करते हुए सदर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें पीड़ित महिला रायला बेगम ने कहा है कि उसका पति नाजिम मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाता था. लॉकडाउन की वजह से घर वापस लौट आया था. तब से घर पर ही रुका है. इस दौरान घर पर समरसेबल को लेकर परिजनों से उसका लड़ाई झगड़ा हो गया था.
सात माह के बेटे के साथ महिला को निकाला घर से
इस बात को लेकर पीड़ित महिला रायला बेगम को ससुरालीजनों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की. जब उसकी मां उसको बचाने पहुंची तो अभद्रता करते हुए उसकी मां को भी धक्का दे दिया. फिर पीड़ित महिला के साथ उसके 7 माह के बेटे दानिश को घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता अपने 7 माह के बेटे दानिश के साथ कोतवाली पहुंची और ससुरालीजनों के खिलाफ कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया. महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.