उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो लाख रुपए न मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला - कन्नौज ताजा खबर

कन्नौज की सदर कोतवाली क्षेत्र में दो लाख रुपये न मिलने पर पति व ससुरालीजनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दो लाख रुपए न मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
दो लाख रुपए न मिलने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

By

Published : Jan 18, 2021, 2:10 PM IST

कन्नौज: जिले में अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये न मिलने पर पति व ससुरालीजनों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता ने मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़िता ने ससुरालीजनों पर जेवर हड़पने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
सदर कोतवाली के लाला मिश्र मोहल्ला निवासी चांदनी शर्मा ने सदर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि बीते 27 जनवरी 2019 को हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के दिवाली पुरवा गांव निवासी लक्ष्मीकांत के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी. पिता ने शादी में समर्थ के हिसाब से खूब दान दहेज दिया था. लेकिन शादी के बाद से ही पति लक्ष्मीकांत, ससुर राजकुमार शर्मा, सास शिव देवी, जेठानी गीता देवी, जेठ श्री निवास ने कम दहेज मिलने का ताना मारना शुरू कर दिया.

पीड़ित विवाहिता ने बताया कि शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए की मांग शुरू कर दी. मांग पूरी न होने पर शारीरिक मानसिक रुप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. आरोप लगाया कि 2 अगस्त 2020 को बेटी का जन्म होने के बाद सभी लोगों ने पुत्र न होने का ताना मारना शुरू कर दिया. बेटी के बीमार होने पर उसका इलाज तक नहीं करवाते थे. आरोप लगाया कि 14 जनवरी 2021 को अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए सभी लोगों ने मिलकर मारपीट कर घर से निकाल दिया.

पति समेत पांच के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़िता चांदनी शर्मा ने पति लक्ष्मीकांत, ससुर राजकुमार शर्मा, सास शिव देवी, जेठ श्रीनिवास, जेठानी गीता देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details