कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित सेंगरमऊ गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर चले. दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई. एक पक्ष ने सदर कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र देकर मामले की शिकायत की है. गांव के ही छह लोगों पर मारपीट करने व फायरिंग का आरोप लगाया है. फायरिंग करने के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के सेंगरमऊ गांव निवासी अखिलेश पुत्र जयचंद्र व आदेश पुत्र सोबरन के बीच जमीन को लेकर रंजिश चली आ रही है. रविवार की शाम जमीन रंजिश को लेकर दोनों पक्ष एक फिर भी आमने सामने आ गए. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर व लाठी-डंडे चले. आरोप है कि आदेश के पक्ष के लोगों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई में कई राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग होते ही गांव में भगदड़ मच गई. फायरिंग के दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.