कन्नौज: समधन में कोरोना मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में लगे कई प्रतिबंध - corona patient in kannauj
कन्नौज जिले के समधन क्षेत्र में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गयी है. कोरोना मरीज मिलने के बाद रविवार डीएम और एसपी ने समधन क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया.
कन्नौजः समधन क्षेत्र में कोरोना मरीज मिलने के बाद रविवार को डीएम और एसपी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को क्षेत्र के संदिग्ध परिवारों की प्रतिदिन जांच करने और रिपोर्ट देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आजाद नगर क्षेत्र के एक किलोमीटर की परिधि में आने वाले ग्रामों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया जाए. गांव में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी आवागमन बंद किया जाये.
एक किलोमीटर की एरिया में खास निगरानी
रविवार को डीएम राकेश कुमार मिश्र ने एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ समधन क्षेत्र के आजाद नगर का निरीण किया. इस क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. डीएम ने आजादनगर के 1 किलोमीटर की एरिया में खास निगरानी रखने की बात कही है. डीएम ने इस क्षेत्र में किराना, फल, सब्जी, अदि समानों को डोर-टू-डोर डिलीवरी उपलब्ध कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए.
ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
वहीं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में हर समस्या से लड़ने के लिए पूर्ण सतर्कता के साथ पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं. उन्होंने थानाध्यक्ष दिनेश सिंह को निर्देश दिए है कि क्षेत्र का की ड्रोन आदि से निगरानी की जाए किसी भी प्रकार के आवागमन को बंद किया जाए. वहीं किसी प्रकार की अनुचित गतिविधि एवं जमावड़ा पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.