कन्नौज : सरकारी विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों की हाजिरी जानने के लिए डीएम रवींद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर और विकास भवन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम को कई पटलों पर अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले.
कन्नौज : विभागों के औचक निरीक्षण में डीएम ने जमकर लगाई फटकार
जिले में सोमवार को जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई कर्मचारी अपने-अपने ऑफिस से गायब मिले. सभी गायब कर्मियों का एक दिन का वेतन काटकर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गई है.
निरीक्षण में गायब मिले कई अधिकारी.
डीएम ने उठाए सख्त कदम
- नदारद रहने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया.
- गोवंश स्थल के कार्य में लापरवाही बरतने पर डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बाबू और एकाउंटेंट को जमकर फटकारा.
- साथ ही निलंबित करने की संस्तुति देकर शासन को पत्र भेजने की बात भी कही.
- निर्देशों के पालन की हकीकत जानने के लिए डीएम ने किया औचक निरीक्षण.
- गायब कर्मियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की बात कही है.