उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर शख्स ने जान देने की कोशिश की - उत्तर प्रदेश समाचार

कन्नौज में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक शख्स ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. गंभीर हालत में शख्स को कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. सीओ सदर ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.

youth-tried-to-commit-suicide-over-kannauj-police-torture
youth-tried-to-commit-suicide-over-kannauj-police-torture

By

Published : Aug 10, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 4:28 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के कुतलुपुर मकरंदनगर मोहल्ले में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. युवक को कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक की हालत नाजुक बतायी जा रही है. युवक की पत्नी ने मकरंदनगर चौकी प्रभारी समेत छह लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

जानकारी देते सीओ सदर शिव प्रताप सिंह

परिजनों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग पुलिस के साथ मिलकर युवक के 16 साल के भाई की 14 साल की किशोरी के साथ शादी के लिए दबाव बना रहे थे. लड़की पक्ष व पुलिस शादी न करने पर ढाई लाख रुपए मांग रहे थे. आरोप है कि मांग पूरी न होने पर युवक व उसके भाई को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर प्रताड़ित किया जा रहा था.


सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के कुतलुपुर मकरंदनगर मोहल्ले के रहने वाले चंदन का आरोप है कि उसके 16 वर्षीय भाई की शादी 14 साल की लड़की से कराने के लिए पुलिस प्रताड़ित कर रही थी. इससे तंग आकर सोमवार की रात उसने घर के अंदर फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया. युवक को फंदे पर लटकता देख, परिवार में चीख पुकार मच गई. परिजन युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया.

परिजनों ने सदर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी और कार्रवाई करने की मांग की. चंदन की पत्नी कांती ने सदर कोतवाली में तहरीर दी. तहरीर में आरोप लगाया गया कि उसके 16 वर्षीय देवर के साथ अभिषेक अपनी 14 वर्षीय बहन की शादी करने का दबाव बना रहा था. इसकी शिकायत उसने मकरंदनगर चौकी प्रभारी सुरेश पाल की. इसके बाद धर्मेंद्र, राजीव, सैंकी, पृथ्वीराज पुत्र भारत गिहार, बहनोई जयपाल व पंछी ने चौकी इंचार्ज के साथ मिलकर शादी करने का दबाव बनाने लगे.

ये भी पढ़ें- आजम खान और उनके बेटे को SC से राहत, मिल गई जमानत

आरोप है कि महिला के देवर ने शादी करने से इंकार कर दिया तो उसके पति और देवर को दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दी गयी. इसके बाद चौकी प्रभारी ने उसके साथ गाली-गलौज की और उसको हवालात में बंद कर दिया. आरोप है कि महिला के पति व परिवार के अन्य लोगों को करीब 36 घंटे तक हवालात में बंद रखा गया. किशोरी के साथ शादी करने की शर्त पर पुलिस ने सभी लोगों को छोड़ा.

हवालात से छूटने के बाद देवर विशाल बिना बताए लापता हो गया. मामला फिर चौकी प्रभारी के पास पहुंच गया. इस पर चौकी प्रभारी ने पंचायत कर शादी न करने के एवज में 2.50 लाख रुपए देने का जुर्माना लगा दिया. आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर पति चंदन ने बीते सोमवार को घर के अंदर फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया. इस समय वह ढाई लाख रुपए की व्यवस्था करने अपने रिश्तेदारों के पास गई थी. बच्चों ने फंदे पर लटकता देख पड़ोसियों को जानकारी दी. सीओ सदर शिव प्रताप सिंह ने कहा की युवक का हैलट अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. तहरीर के आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी.

Last Updated : Aug 10, 2021, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details