कन्नौज:जिले केगुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, यहां एक 16 वर्षीय किशोरी को इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का युवक सप्ताह भर पहले बहला-फुसला कर भगा ले गया था. रविवार को आरोपी गोपनीय तरीके से किशोरी का धर्म परिवर्तन कराने की फिराक में था. तभी इसकी भनक तैलीय समाज के प्रदेश महामंत्री मुनेश राठौर को लग गई. उन्होंने आरोपी के खिलाफ लव जेहाद करने के आरोप में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की.
कन्नौज: किशोरी का धर्म परिवर्तन कराने की फिराक में युवक, थाने पहुंचे लोग - lockdown 5.0
यूपी के कन्नौज में किशोरी को बहला फुसलाकर का उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का मामला सामने आया है. जिसके बाद तैलीय समाज के प्रदेश महामंत्री मुनेश राठौर ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
उधर, शिकायत मिलने के बाद भी गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र को लेकर मामले में कार्रवाई के लिए टालमटोल कर रही थी. गुरसहायगंज पुलिस का कहना था कि आरोपी इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी है. इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई संबंधित थाना क्षेत्र में होगी, लेकिन धर्म परिवर्तन की गंभीरता को देखते हुए तैलीय समाज के लोग अड़ गए. लिहाजा पुलिस ने शिकायत पत्र लेकर धर्म परिवर्तन रुकवाने के निर्देश दिए हैं. बहरहाल पुलिस की हीलाहवाली के चलते शिकायतकर्ताओं में रोष व्याप्त है.