उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, FIR - कन्नौज में महिला से दुष्कर्म

यूपी के कन्नौज जिले में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म
शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म

By

Published : Mar 11, 2021, 10:18 AM IST

कन्नौज:जिले में एक युवक ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म किया. गर्भवती होने पर जब महिला ने शादी करने का दवाब डाला तो युवक ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया. युवक ने जान से मारने की धमकी देते हुए महिला को भगा दिया. महिला ने प्रेम प्रसंग के चलते पति को भी तलाक दे दिया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानिए पूरा मामला

दरअसल इटावा जिले की रहने वाली एक युवती की सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले युवक से 2017 में शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच मनमुटाव के चलते विवाद होने लगा. आए दिन के लड़ाई झगड़ा से तंग आकर महिला पति से अलग होकर रहने लगी. घर खर्च चलाने के लिए महिला ने एक शोरूम में नौकरी करना शुरू कर दी. शोरूम में ही काम करने के दौरान महिला की मुलाकात एक युवक से हुई. दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई, जिसके बाद युवक के कहने पर महिला ने पति को तलाक दे दिया.

दो माह पहले किया था दुष्कर्म

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि युवक ने करीब दो माह पहले शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इससे वह गर्भवती हो गई. आरोप लगाया है कि जब उसने युवक से शादी करने की बात कही तो उसने मना कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर भगा दिया. पीड़िता ने जब मामले की शिकायत युवक के पिता-मां और भाई से की तो उन्होंने भी अभद्रता कर उसे घर से भगा दिया.

पीड़िता ने युवक समेत चार के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

पीड़िता ने सदर कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक उसके पिता, मां और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details