कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया. इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने सीएचसी सौरिख में भर्ती कराया है. कार सवार दिल्ली से लखनऊ अपने घर जा रहे थे. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कन्नौज: टॉयर फटने से पलटी कार, हादसे में एक की मौत - कन्नौज समाचार
कन्नौज में तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया. इससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी निवासी यश श्रीवास्तव दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे. गुरूवार की देर रात वह अपने मौसेरे भाई शेखर श्रीवास्तव, फैजाबाद रोड निवासी दोस्त अभिषेक चौधरी और उसकी पत्नी कोमल के साथ कार से लखनऊ अपने घर जा रहे थे. जैसे ही कार सौरिख थाना क्षेत्र में पहुंची अचानक कार का टॉयर फट गया. इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही यूपीडा कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. यूपीडा कर्मचारियों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया, जहां यश श्रीवास्तव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों का इलाज किया जा रहा है.