उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में लापता युवक का नहर में मिला शव, गला रेतकर हुई हत्या - लापता युवक का नहर में शव मिला

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लापता युवक का शव नहर में पड़ा मिला. बहन के साथ दवा लेने गए युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक की मां ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

लापता युवक का शव नहर में पड़ा मिला

By

Published : Sep 17, 2019, 3:27 PM IST

कन्नौज: यूपी के कन्नौज में बहन को दवा दिलाने जाते समय लापता हुए बलराम का शव दूसरे दिन एसडीआरएफ ने निचली गंग नहर से खोज निकाला. युवक की बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंका गया था. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. एसपी ने पूरे मामले में जल्द खुलासे की बात कही है.

लापता युवक का शव नहर में पड़ा मिला.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • कन्नौज के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के निवासी 28 वर्षीय बलराम यादव रविवार सुबह बहन को दवा दिलाने बाइक से निकला था.
  • उमर्दा में निचली गंग नहर के पुल के पास बलराम को दो बाइक सवार व्यक्ति अपने साथ ले गए.
  • बहन को हेलमेट देकर मृतक युवक वहां से चला गया.
  • काफी देर तक न लौटने पर बहन ने लोगों को भाई के लापता होने की जानकारी दी.
  • सुबह दौड़ लगाने वाले कुछ युवकों ने नहर में बाइक पड़ी देखकर पुलिस को सूचना दी.
  • इसके बाद लखनऊ से आई एसडीआरएफ टीम ने सोमवार को नहर से लापता युवक का शव बरामद कर लिया.
  • मृतक की जेब से मोबाइल बरामद किया है.
  • परिजनों के मुताबिक मृतक के पास करीब तीन हजार रुपये थे.
  • हत्यारोपियों ने चाकू से गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया था.
  • शव पर कई चाकू के वार मिले है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने परिवार की एक युवती को शक के घेरे में लेते हुए पूछताछ शुरू की है.

छानबीन की जा रही है. जल्द खुलासा कर जेल भेजा जाएगा. मृतक की मां सरोजनी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
-अमरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details