उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: फोन पर बात करते हुए युवक ने नदी में लगा दी छलांग, तलाश जारी - कन्नौज ताजा खबर

यूपी के कन्नौज के कुसुमखोर में एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी. आसपास खेतों में काम कर रहे लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. गोताखोरों की मदद से पुलिस ने उसकी तलाश कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चला है.

etv bharat
फोन पर बात करते हुए युवक ने नदी में लगा दी छलांग

By

Published : Jul 18, 2020, 2:57 AM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली के कुसुमखोर स्थित नदी के पुल पर बाइक खड़ी कर एक युवक फोन पर बात करते हुए रो रहा था. कुछ देर बाद उसने पुल से ही नदी में छलांग लगा दी. यह नजारा देख कर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े. मामले की सूचना चौकी पुलिस को दी गई. गोताखोरों की मदद से पुलिस ने उसकी तलाश कराई, लेकिन काफी देर तक प्रयास करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला.

विवाह समारोह में शामिल होने गया था युवक
बताया जा रहा है कि हरदोई जिले के शब्दीपुर दहेलियां गांव निवासी 20 वर्षीय तालिब का निकाह करीब 2 महीने पहले कन्नौज के मोहल्ला हाजी शरीफ निवासी पप्पू की पुत्री इरम के साथ हुआ था. एक दिन पहले ही तालिब सौसरापुर गांव में आयोजित एक विवाह समारोह में शामिल होने गया था. जहां से वह हाजी शरीफ मोहल्ला स्थित अपनी ससुराल चला गया था. इसके बाद शुक्रवार की सुबह वह बाइक लेकर ससुराल से निकल गया. युवक तालिब कुसुमखोर पुल पर पहुंच गया और बाइक खड़ी करने के बाद फोन पर बात करने लगा. देखते ही देखते तालिब ने आत्महत्या की मंशा से गंगा नदी में छलांग लगा दी.

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तालिब ने बाइक खड़ी कर पहले किसी से फोन पर बात की. बात करते हुए वह रोने लगा. काफी देर तक रोने के बाद उसने गंगा में छलांग लगा दी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. बारात में आए उसके अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने परिजनों को घटना से अवगत कराया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details